नाहन टाउन के पुराने खंडहर बने नशे के अड्डे

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

नाहन – नाहन टाउन के पुराने खंडहर भवन नशे के अड्डे बन रहे हैं जिन पर ठोस कार्रवाई के तहत इन नशे के अड्डों को प्रशासन और पुलिस द्वारा ध्वस्त किया जाना चाहिए, ताकि नशे के विरुद्ध संचालित किए जा रहे राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान को भी सही दिशा मिल सके। यह मांग और आग्रह सड़क सुरक्षा क्लब नाहन ने प्रशासन से की है। रोड सेफ्टी क्लब नाहन के अध्यक्ष विशाल तोमर ने जारी बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ माह भर का नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नाहन रोड सेफ्टी क्लब समर्थन और सहयोग करता हुआ प्रशासन से आग्रह कर रहा है कि नाहन टाउन के पुराने खंडहर भवनों को तोड़कर इन भवन में पनप रहे नशेडि़यों पर भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि नाहन अमरपुर मोहल्ला के फाउंडरी वाला स्थान, हरिपुर मोहल्ला में डीओ आफिस, विल्ला राउंड इत्यादि स्थान नशे के अड्डे बन चुके हैं, जिसमें युवा पीढ़ी नशे की गर्त में फंसकर रह गई है। रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष श्री तोमर ने बताया कि प्रशासन से पूर्व में भी इन खंडहर हो चुके भवन जो कि नशे के अड्डे बन गए हैं के बारे में अवगत करवाया गया था, मगर कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। अब चूंकि नशे के विरुद्ध व्यापक अभियान छेड़ा गया है तो ऐसे में इन नशे के ठिकानों को भी ध्वस्त किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन को भी कार्रवाई करवाने के लिए अवगत करवा दिया गया है। इस दौरान यहां धीरज गर्ग, अरुण भाटिया, असलम खान, देवी दत्त चौधरी, प्रदीप विज, संजय पुंडीर, राजेश, अल्का गर्ग, पूजा तोमर, अनु शर्मा, राखी अग्रवाल, सूरज सैणी, शुभम सैणी, अरविंद साहनी, तेजेंद्र अंगारा, राकेश गर्ग, संजय इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App