नाहन में मरीजों को बांटे फल

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

मेडिकल कालेज में मनाया गया एनजीओ फेडरेशन दिवस,शहीदों को किया गया याद

नाहन – जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में बुधवार को 53वां एनजीओ फेडरेशन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की कर्मचारी महासंघ की प्रधान प्रीतम कौर की अध्यक्षता में मेडिकल कालेज स्टाफ एसोसिएशन व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयुक्त तत्त्वावधान में मेडिकल कालेज के वार्ड में दाखिल मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर एनजीओ फेडरेशन मेडिकल कालेज नाहन की प्रधान प्रीतम कौर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी के दौरान शहीदों को भी याद किया गया तथा दो मिनट का मौन मेडिकल कालेज कैंपस में रखा गया। साथ ही शहीदों को नमन भी किया गया। इस अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि भी दी गई। प्रीतम कौर ने बताया कि एनजीओ फेडरेशन कर्मचारियों के अधिकारों व हितों को लेकर लगातार कार्य कर रही है।  उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंधित मरीजों के तीमारदारों व अन्य लोगों की समय-समय पर एनजीओ फेडरेशन सहायता करता है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज एनजीओ फेडरेशन के महासचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष संदीप, नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधान रंजना माटा, उपाध्यक्ष आशु चौधरी, कोषाध्यक्ष संदीप कश्यप, सचिव मयंक, अमित, संतोष, गुरनाम, रचना, कमलेश, अरुणा के अलावा मेडिकल कालेज की मैटर्न अनीता गौतम, मैटर्न मंजु चौहान, अनिता टांक, रमा चंदेल, अरुणा, नरेंद्र, मदन सिंह आदि दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App