निवेदिता बेस्ट गर्ल-लविश को बेस्ट ब्वॉय का खिताब

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

रिकांगपिओ  – हिमालयन पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ ने गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बतौर मुख्यातिथि प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा प्रतेश्वरी नेगी, महासचिव चंद्र पाल नेगी, जगराज, संजय, स्कूल के प्रबंध निदेशक यशपाल नेगी, राजेश नेगी,  प्रिंसीपल संजवती नेगी सहित अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान सीनियर सेकंडरी वर्ग में निवेदिता नेगी बेस्ट गर्ल ऑफ  स्कूल व लविश बिष्ट बेस्ट ब्वॉय चुने गए। जबकि एलिमेंट्री वर्ग में सृष्टि नेगी, अंकेश गारू एवं प्राइमरी वर्ग में यागनिका एवं परमजीत बेस्ट गर्ल एव बेस्ट बॉय ऑफ  स्कूल चुने गए। इस अवसर पर इंस्पायर साइंस इनोवेटिव आइडिया में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर निवेदिता नेगी को सम्मानित किया, जबकि तमन्ना बिष्ट  को विश्व सवास्थ्य दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने  पर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निवेदिता नेगी एवं तमन्ना बिष्ट की सम्मानित किया। इस दौरान गांधी सदन को बेस्ट हाउस से सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया,  जिसमें एलकेजी में प्रथम उरवंशी आजाद, द्वितीय मानवी व आरोही एवं यूकेजी में भाविका बिष्ट प्रथम, सूर्य प्रताप द्वितीय स्थान पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App