नेशनल चैंपियनशिप में गुरुनानक मिशन का जलबा

पांवटा साहिब –पांवटा  साहिब गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्रा खिलाडि़यों ने फिर से नेशनल लेवल चैंपियनशिप में अपना जलबा बिखेरा है। पिछले दिनों नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता में देश भर में दूसरा स्थान हासिल करने वाले स्कूल के खिलाडि़यों के बाद अब फिर से स्कूल की छात्रा खो-खो टीम ने नेशनल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक बीएस सैणी व प्रधानाचार्या देविंद्र कौर साहनी ने खुशी व्यक्त कर टीम और कोच को बधाई दी है। स्कूल प्रधानाचार्या ने बताया कि हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी हरियाणा में आयोजित सीबीएसई की नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में विद्यालय की बालिका व बालक वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें बालिकाओं की टीम ने कप्तान देविंद्र कौर की अगवाई में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की कुल 91 टीमों ने हिस्सा लिया था। बालक वर्ग की टीम भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गई थी। वहीं बालिकाओं की टीम ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और आबुधाबी शारजहां से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मुकाबले में मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल बोकारो झारखंड को 9-5 से पराजित कर रनरअप का खिताब अपने नाम किया। स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं की टीम के साथ-साथ कोच प्रवीण कुमार को बधाई दी है।