नेहरू हॉस्पिटल में ई-लॉबी का शुभारंभ

By: Nov 12th, 2019 12:02 am

एसबीआई ने चंडीगढ़ अस्पताल में एक्सटेंशन ब्लॉक के रोगियों को दी सौगात

चंडीगढ़  – रजनीश कुमार अध्यक्ष भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को पीजीआईएमआर चंडीगढ़ के नवनिर्मित नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेन्शन ब्लॉक में ई-लॉबी का उद्घाटन किया। पीजीआई के एक्सटेन्शन ब्लॉक में इस ई-लॉबी से रोगियों तथा उनके संबंधियों की वित्तीय जरूरतों, जैसे फंड ट्रांसफर, नकदी आहरण तथा नकदी जमा आदि की जरूरतें पूरी करने में सहायता मिलेगी। बैंक के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रजनीश कुमार, अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक ने राणा आशुतोष कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, चंडीगढ़ मंडल तथा प्रो. जगत राम, निदेशक, पीजीआईएमआर, चंडीगढ़ की उपस्थिति में पीजीआईएमआर, चंडीगढ़ के नेहरू हॉस्पिटल के एक्सटेन्शन ब्लॉक को एंबुलेंस भी दान में दी। रजनीश कुमार अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक में हमारे ग्राहक हर स्थिति में हमारे केंद्र बिंदु हैं तथा ग्राहकों की उनके निवास के नजदीक, छावनी, तथा हॉस्पिटल तक में भी  बेहतर तथा सुविधाजनक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं तक ग्राहकों की पहुंच बनाने का प्रयास करते हैं। नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेन्शन ब्लॉक में नई ई-लॉबी  हमारी प्रतिबद्धता की साक्षी है। यह माननीय प्रधानमंत्री के डिजिटल तथा ग्रीन भारत के विजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की ओर एक कदम भी है। उन्होंने कहा बैंक समाज की भलाई के लिए हर संभव तरीके से प्रतिबद्ध है। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले रोगियों को उन्नत तथा श्रेष्ट मेडिकल सेवाएं प्रदान करने के लिए पीजीआईएमआर विशेष उल्लेख का पात्र है। एंबुलेंस भारतीय स्टेट बैंक की तरफ  से पीजीआईएमआर रोगियों की सुरक्षा तथा सलामती के लिए एक छोटा सा योगदान है। भारतीय स्टेट बैंक के इस कार्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रो. जगत राम ने कहा यह एंबुलेंस उन रोगियों के लिए अच्छी सहायता होगी जो आपातकालीन तथा आईसीयू सेवाओं, रेडियो डायग्नोस्टिक्स तथा अन्य जांच के लिए एक्सटेन्शन ब्लॉक से पुराने नेहरू हॉस्पिटल तक नियमित रूप से जाते हैं। कुमार ने अपने चंडीगढ़ दौरे  के दौरान सेक्टर 68ए मोहाली स्थित प्रशासनिक कार्यालय मोहाली के नए भवन का भी उद्घाटन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App