नोएडा में चमके श्वेता स्पोर्ट्स अकादमी के हीरे

By: Nov 13th, 2019 12:28 am

अंतरराष्ट्रीय क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मनवाया लोहा,हिमाचल प्रदेश का नाम किया रोशन

गरली –नोएडा सेक्टर-62 में आठ से दस नवंबर तक इंडस वैली पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें इंडिया और मॉरीशस के 60 खिलाडि़यों ने अलग-अलग आयु वर्ग में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में श्वेता राणा स्पोर्ट्स अकादमी के पांच खिलाडि़यों ने जौहर दिखाया। अंडर-14 में हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन की कोच के मार्गदर्शन में इंडिया (हिमाचल प्रदेश) के जशनदीप ने इंडिया (उत्तर प्रदेश) के प्रतीक को 10-16, 17-15 व16-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में हिमाचल के ही तुषार जसवाल ने उत्तर प्रदेश के युग को 16-4 व 16-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला श्वेता राणा अकादमी के दोनों खिलाडि़यों के बीच मे हुआ, जिसमें जश्नदीप ने तुषार को 17-15 व 16-10 से हराकर जीत हासिल की। इस चैंपियनशिप में जशन को 250 प्वाइंट्स मिले और तुषार को 150 प्वाइंट्स प्राप्त हुए। अकादमी की ही वंश जसवाल ने अपने ग्रुप में क्वालीफाई किया। क्वार्टर फाइनल में वंश को 16-10 व 16-11 से हराया।  वहीं, लड़कियों की अंडर-14 प्रतियोगिता में श्वेता राणा अकादमी इंडिया की आकृति ने सेमीफाइनल में इंडिया की ही प्राची को 16-10 व 16-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, फाइनल में इंडिया की ही मरयम को 16-8 व 17-15 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इसके अलावा अंडर-18 में आकृति ने इंडिया की ही तंजील को 16-6 व 16-7 से हराकर सेमीफाइनल में इंडिया की ही यशिका को कड़ी टक्कर देते हुए ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया।  इस शानदार जीत के लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचली टीम व प्रदेश क्रोसमेंटन एसोसिएशन सचिव अंजु राणा को बधाई दी । बताते चलें हिमाचल भर में अंतरराष्ट्रीय क्रोसमिंटन चैंपियन खिलाड़ी श्वेता राणा की मम्मी अंजु राणा ने बतौर प्रदेश क्रोसमिंटन एसोसिएशन सचिव कार्यकारिणी बना कर इस  प्रतियोगिता का करीब एक वर्ष पहले ही श्रीगणेश किया था उसके बाद हिमाचल की टीम ब्लॉक, राज्य स्तर व नेशनल टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दम दिखा  रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App