नोगली स्कूल में नशे पर वार

जागरूकता अभियान आयोजित, डीएसपी रामपुर ने किया नशे से दूर रहने का आह्वान

रामपुर बुशहर –रामपुर बुशहर के रानी रत्न कुमारी मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में नशा जागरूकता अभियान कार्यक्त्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं आयुर्वेदिक अस्पताल नोगली से डा. लीना शर्मा विशेष अतिथि उपस्थित के रूप में मौजूद रही। स्कूल प्राचार्य ज्यंती धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को नशे के कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होनंे कार्यक्रम में एक वृत्तचित्र भी दर्शाया गया, जिससे नशे के दुष्प्रभावों को लेकर चर्चा की गई। वहीं कार्यक्रम में मौजूद डा. लीना शर्मा ने बच्चों को नशे के इसतेमाल से होने वाले रोगों के बारे में भी अवगत करवाया। इस दौरान छात्र छात्राओं के मध्य भाषण, चित्रकला, निबंध लेखन और नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तनुजा पहले स्थान पर रही। जबकि रितेश ने दूसरा स्थान झटका। वहीं अन्य स्पर्धाओं में भी छात्रों ने खूब जौहर दिखाए। छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसे कार्यक्त्रम में मौजूद लोगों ने खूब सराहा। इसके अलावा मेराथन का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र प्रेमपाल और छात्रा निकिता ने पहला स्थान झटका। रहमत अली और रामशाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य संजय शर्मा, संजय बदरेल, रंजीत ठाकुर, कमलेश ठाकुर, ममता कायथ, सीमा सोनी, कंचन बिष्ट और शैलजा थापर सहित कई अन्य मौजूद रहे।