नौकरी के लिए गरजे चन्हौता के युवा

By: Nov 5th, 2019 12:20 am

क्वारसी नाले पर निर्मित लघु जल विद्युत परियोजना में रोजगार देने की उठाई मांग, जमकर की नारेबाजी

भरमौर –उपमंडल की होली घाटी में क्वारसी नाले पर निर्मित लघु जल विद्युत परियोजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार के प्राथमिकता देने की मांग चन्हौता के युवाओं ने की है। साथ ही परियोजना की ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत करने की मांग उठाई है। इसके अलावा परियोजना प्रबंधन के समक्ष पंचायत के विकास से जुड़ी मांगों को भी जल्द पूर्ण करने की मांग प्रबंधन के समक्ष रखी गई है। उल्लेखनीय है कि क्वारसी नाले में लघु प्रोजेक्ट का कार्य पूरा होने के बाद सीएम ने इसका शुभारंभ किया है। वहीं मौजूदा समय में यह प्रोजेक्ट विद्युत उत्पादन कर रहा है। ग्राम पंचायत चन्हौता से संबंध रखने वाले युवा राज कुमार का कहना है कि परियोजना अब बिजली का उत्पादन करने लगी है। लिहाजा यहां पर कंपनी प्रबंधन की ओर से स्टॉफ  की तैनाती हेतु गुपचुप तरीके से इंटरव्यू रखे जा रहे हैं। उनका कहना है कि परियोजना प्रबंधन के समक्ष समय-समय पर मांग रखते आए हंै कि स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता पर यहां नौकरी प्रदान की जाए। साथ ही परियोजना की ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत करने की मांग भी प्रबंधन के समक्ष रखी है, ताकि किसी के साथ यहां पर अनहोनी न हो। उन्होंने कहा कि एनओसी देने के दौरान परियोजना प्रबंधन के समक्ष पंचायत में मैदान का निर्माण समेत अन्य विकास से जुड़ी मांगे भी रखी गई थी, जिन पर भी अभी तक कोई कारवाई नहीं हो पाई है। लिहाजा युवाओं ने इन मांगों को भी पूर्ण करने का मामला प्रबंधन के समक्ष उठाया है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन मांगों पर गौर नहीं करता है तो उन्हें मजबूरन कठोर पग उठाने के लिए मजबूर होना पडेगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App