नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे पांच लाख

By: Nov 17th, 2019 12:02 am

पंचकूला –हरियाणा के नवनियुक्ति कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गनमैन रहे निर्मल सिंह की पत्नी पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। कुरुक्षेत्र के गांव बोडला निवासी धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने निर्मल की पत्नी पर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपए ठगने का केस दर्ज किया हैं। दरअसल धर्मेंद्र अपने बेटे को सरकारी नौकरी लगवाना चाहता था। इसी वजह से वह ठगी का शिकार बन गया। वहीं, शिकायत में निर्मल सिंह का नाम भी हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक उन्हें आरोपी घोषित नहीं किया हैं। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब निर्मल की पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा हैं। इससे पहले भी निर्मल सिंह और उसकी पत्नी पूनम पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने अगस्त में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। यह मामला जींद गांव रायचंदवाला निवासी कपिल का था जिसमें कपिल ने ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया गया था। उस समय आरोप लगने के बाद निर्मल पर भी कार्रवाई की गई थी। वहीं, धर्मेंद्र की शिकायत पर सदर जगाधरी थाना प्रभारी का कहना हैं कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App