नौ घंटे में 16 खरब रुपए की बिक्री

By: Nov 12th, 2019 12:06 am

अलीबाबा का दावा, सिंगल्स डे सेल के पहले दिन धमाका

हांगझोउ  – चीन की विशालकाय ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने सिंगल्स डे सेल के पहले नौ घंटे में ही 22.63 अरब डालर (करीब 161514 अरब रुपए) मूल्य के सामान बेच डाले। कंपनी ने बताया कि यह पिछले वर्ष की बिक्त्री के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है। अलीबाबा हर वर्ष 11 नवंबर को सिंगल्स डे का आयोजन करती है। 11/11 की तारीख होने के कारण इस आयोजन को ‘डबल 11’ के नाम से भी जाना जाता है। ध्यान रहे कि अमरीका में ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे जैसे शॉपिंग इवेंट्स का आयोजन होता है। अलीबाबा के चेयरमैन और सीईओ डैनियल झांग ने इन्हीं अमरीकी समारोहों की तर्ज पर वर्ष 2009 में चीन में सिंगल्स डे के आयोजन का आगाज किया था। पिछले दस सालों में यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग इवेंट बन चुका है। कंपनी को उम्मीद है कि इस वर्ष उसके शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर 50 करोड़ यूजर्स ऑर्डर आएंगे। पिछले वर्ष 24 घंटे के इस आयोजन में 40 करोड़ यूजर्स ने ऑर्डर किए थे। पिछले वर्ष अलीबाबा ने सिंगल्स डे पर कुल 30 अरब डालर के सामान बेचे थे, जो अमरीका में आयोजित साइबर मंडे के तहत 7.9 अरब डालर की हुई बिक्री से बहुत ज्यादा है। हालांकि, पिछले वर्ष अलीबाबा की बिक्री में 27 फीसदी दर्ज की गई वृद्धि दर उस सालों में सबसे कम रही थी। इस वर्ष यह वृद्धि दर और घटकर 25 फीसदी पर रहने का अनुमान है। दरअसल, चीन के ई कॉमर्स क्षेत्र में व्यापक सुस्ती देखी जा रही है, जिससे अलबीबा का सिंगल्स डे इवेंट भी प्रभावित हो रहा है। गौरतलब है कि अलीबाबा के चेयरमैन पद से हटने के बाद कंपनी का यह पहला सिंगल्स डे इवेंट है। चीन के ई कॉमर्स सेक्टर पर अलीबाबा का दबदबा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App