नौ दिन से लापता, छह तलब

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

भावानगर –किन्नौर जिले की भावावैली के काफनू में लापता हुए व्यक्ति का 9 वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला पाया। इससे लापता व्यक्ति के परिजनों की चिंताएं बढ़ती जा रहीं है। गौरतलब है कि 10 नंबवर को रामपूर के मतरेवल कूमसु निवासी 50 वर्षीय अमर सिंह उरनी से काफनू में शादी समारोह में बारात के साथ आया था। वह अपने फौजी बेटे के दोस्त की शादी में शामिल होने आया था। उसके साथ अन्य छह लोग सोलन के कसौली के बारात में शामिल होने आए थे। लेकिन अमर सिंह काफनू में पंहुचने के बाद अचानक लापता हो गया। अमर सिंह के लापता होने का रहस्य बना हुआ है। डीएसपी भावानगर अमर सिंह की अगवाई में पुलिस ने काफनू और आसपास के क्षेत्र में लापता व्यक्ति की तलाश की लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं मिला। तलाशी अभियान में क्यूआरटी के सदस्य भी शामिल थे। पुलिस ने भावा डैम में ढूंढने के लिए सुंदर नगर से चार गोताखोर भी मंगवाएं थे। गोताखोरों ने भावा परियोजना के बांध स्थल में सर्च किया। लेकिन वहां भी लापता का कोई पता नहीं चल पाया। इसके अलावा पुलिस ने डॉग सक्वायड के माध्यम से भी क्षेत्र में सर्च किया। अमर सिंह के लापता होने की रिर्पोट कटगांव पुलिस चौकी में उसके साथ शादी में शामिल होने आए मुकेश कुमार गांव धाडवा कसौली जिला सोलन ने करवाई है। लापता व्यक्ति की तलाश में लगभग दो दर्जन पुलिस जवान लगें है। इसके अलावा उसके गांव के कई लोग तलाशी के लिए काफनू आए है। पुलिस ने उसके साथ आए लोगों के बयान भी लिए। इसके अलावा पुलिस व्यक्ति के फोन डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस उसके साथ शादी में शामिल होने आए कसौली भी छह लोगों को एक बार फिर पुछताछ के लिए बुलाया है। इस बारे में डीएसपी किन्नौर अमर सिंह ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सर्च  आपरेशन चलाया लेकिन लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले को हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस साथ लापता व्यक्ति के परिजन और रिश्तेदार भी तलाशी में लगे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App