नौ शहरों में 9.5 फीसदी घटी मकानों की तिमाही बिक्री

By: Nov 5th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – कमजोर मांग से देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री 9.5 प्रतिशत गिरकर 52855 इकाई रही। रियल एस्टेट से जुड़े ऑनलाइन मंच प्रॉपइक्विटी ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। आर्थिक नरमी और धन उपलब्धता संकट की वजह से खरीदारों की धारणा प्रभावित हुई। यह इस तरह की चौथी रपट है, जिसमें 2019 की तीसरी तिमाही में मकान बिक्री में गिरावट दिखाई गई है। इससे पहले प्रॉपटाइगर और ऐनारॉक ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मकानों की बिक्री में क्रमशः 25 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की गिरावट की जानकारी दी थी। वहीं जेएलएल इंडिया ने एक प्रतिशत गिरावट की बात कही थी। जुलाई-सितंबर, 2019 में मकानों की बिक्री 9.5 प्रतिशत गिरकर 52855 इकाई रही। एक साल पहले की इसी अवधि में 58461 मकानों की बिक्री हुई थी। प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा, खरीददारों के मकान खरीदने के फैसले को टालने से सितंबर तिमाही में मांग प्रभावित हुई है। रिपोर्ट में कहा, आर्थिक नरमी और बाजार में धन उपलब्धता के संकट से बिक्री में गिरावट देखी गई। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App