पंचायत उपचुनाव…11 पदों  के लिए 24 ने भरा नामांकन

एक बीडीसी, दो उप्रप्रधान और आठ वार्ड सदस्यों के भरे जाएंगे पद

बिलासपुर –जिला बिलासपुर की विभिन्न पंचायतों में 17 नवंबर को होने वाले पंचायत उपचुनाव प्रक्रिया की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिला में भरे जाने वाले 11 पदों के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। नामांकन की छंटनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है व सभी नामांकन पत्र वैद्य पाए गए हैं। जिला पंचायत अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। नामांकन वापसी की समयावधि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दे दिए जाएंगे। बता दें कि बिलासपुर जिला में उपप्रधान के दो, वार्ड सदस्यों के आठ व पंचायत समिति सदस्य(बीडीसी) का एक पद भरा जाना है। नयनादेवी ब्लॉक के माकड़ी वार्ड में बीडीसी और ग्राम पंचायत डंगार व ग्राम पंचायत दाबला में उप्रधान के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा जीपी (ग्राम पंचायत) बकरोआ, जीपी डुडियां, जीपी समोह, जीपी बलोह, जीपी पपलोआं, जीपी पंजगाईं, जीपी बल्ह बलभाना और जीपी कौंडावाला में वार्ड सदस्यों के पद भरे जाने हैं। इन सभी 11 पदों के लिए 24 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोंकी है। इसमें उपप्रधान के दो पदों के लिए नौ, जबकि बीडीसी के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। हालांकि पहले दो दिन बीडीसी के लिए एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा था। हालांकि कुल 24 उम्मीदवारों में से कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और कितने निर्विरोध चुने जाएंगे इसकी तस्वीर सात नवंबर को नामांकन वापसी के दिन ही साफ  होगी, वहीं 17 नवंबर को मतदान के साथ मतगणना होगी। इसी दिन उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के नतीजे आएंगे, हालांकि बीडीसी के लिए मतगणना 18 नवंबर को होगी। बहरहाल जिला की विभिन्न पंचायतों में होने वाले इन उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों ने आगामी रणनीति भी तैयार करना शुरू कर दी है। चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद से ही बढ़ते जा रहे प्रचार से लग रहा है कि मानों पंचायत उम्मीदवार लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मात देंगे। ऐसा नहीं कि प्रत्याशी ही सक्रिय हुए हैं, उनको मतदाताओं की तरफ  से भी बराबर समर्थन मिल रहा है। प्रत्याशियों के समर्थक भी बखूबी मैदान संभाले हुए हैं। अब प्रत्याशी अपने-अपने घोषणा पत्र बनाने में जुट गए हैं।