पंजाई स्कूल में नाटी पर धमाल

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

सालाना समारोह की धूम; मुख्यातिथि ने होनहारों को बांटे इनाम, रंगारंग कार्यक्रम का भी चला दौर

बालीचौकी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया । इस समारोह के मुख्यातिथि भगीरथ शर्मा भाजपा सराज मंडल अध्यक्ष व वशिष्ठ अतिथि चमन लाल ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत पंजाईं रहे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीवानंद चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी ओर मुख्यातिथियों का स्वागत किया।  मुख्यातिथि ने मुख्यमंत्री ऐच्छिक निधि से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 11000 रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर दूसरे वशिष्ठ अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत  चमन लाल ठाकुर ने स्कूल की स्टेज के कार्य को पूरा करने के लिए दो लाख रुपए स्कूल की सुरक्षा दीवार को मनरेगा से पूरा करने और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 5000 रुपए की नकद राशि दी। बच्चों ने जहां रंगारंग कार्यक्रमों से सबका दिल जीता। प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछली बार की भांति इस बार भी पंजाइ पाठशाला टूनार्मेंट की सर्वश्रेष्ठ पाठशाला अंडर-19 छात्र और छात्रा वर्ग में रही। इस अवसर पर अति वशिष्ठ अतिथि हीरा चंद नलबा, तहसीलदार बालीचौकी रहे,  जिनके आगमन से आयोजन में चार चांद लगे। उनके सामने न केवल स्कूल परिवार ने नशामुक्ति की शपथ ली बल्कि इस शपथ में पूरा जनसमूह शामिल हुआ। अंत में पाठशाला के उपप्रधानाचार्य  जितेंद्र निराला ने सभी मेहमानों ओर जनसमूह का आभार व्यक्त किया और फिर मुख्यातिथि महोदय एवं अन्य मेहमानों ने नाटी में भाग लेकर सबको मनोरंजन किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App