पंजाबी-पहाड़ी गानों पर धमाल

प्रीणी स्कूल में सालाना समारोह की धूम, होनहार किए सम्मानित

मनाली – राजकीय उच्च पाठशाला प्रीणी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान शिव दयाल ठाकुर  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश ने की। प्रधानाचार्य ने स्कूल से संबधित गतिविधियों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट को मुख्यातिथि के समक्ष पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि ने द्वीप जलाकर और सरस्वती वंदना से किया। इस मौके पर छात्रों ने कार्यक्रम में स्वागत गीत, फुलकारी नृत्य, फैंसी ड्रेस पर्यावरण पर आधारित लघु नाटिका, देश भक्ति गीत, डांडिया नृत्य, पंजाबी भांगड़ा तथा कुलवी नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि पंचायत प्रधान शिवदयाल ठाकुर ने मेधावी और खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र सुबह जल्दी उठें, नित्य योगा और व्यायाम करें। उन्होंने बच्चों से नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने को कहा। मुख्यातिथि ने सपना शाही, तिका व हर्षिता,स्मृति, नेहा ,उषा, युवा राज, चंद्र मणि, विजय राणा,  शुभम, लोक देवी व कल्पना,मीना भावना व जगत बहादुर को सम्मानित किया। लेखन में कल्पना, कामना, लोक देवी व पीयूष जबकि पेंटिंग में अविनाश व कृष्णा को सम्मानित किया। अंकित, अलीशा, छाया, हर्षिता, कृतिका, सपना, साही, ईशान, नेहा, महक व खुशबू को अपने कार्य के प्रति सजक रहने पर सम्मानित किया गया।