पंजाब की मंडियों में 122.90 लाख टन धान

By: Nov 5th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब की मंडियों में रविवार तक 835943 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने 122 लाख 90 हजार टन से अधिक धान की खरीद की। सरकारी प्रवक्ता ने  बताया कि राज्य में धान की कुल खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 122 लाख टन से अधिक, 87799 टन धान निजी मिल मालिकों ने खरीदा। पनग्रेन ने 50 लाख 42 हजार टन, मार्कफैड 31 लाख टन, पनसप 24 लाख टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कोरपोरेशन 13 लाख 86 हजार टन और एफसीआई ने 166537 टन से अधिक धान की खरीद की । सरकार ने 92.94 फीसदी धान की लिफ्टिंग भी मुकम्मल कर ली है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App