पंजाब के छात्र सीख रहे पर्वतों पर चढ़ना

By: Nov 28th, 2019 12:24 am

नग्गर में चल रहे यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे 186 स्टूडेंट्स, एकता के भी गुर

पतलीकूहल-युवा सेवाएं विभाग पंजाब की तरफ से मनाली के नग्गर में चल रहे दस दिवसीय यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप में छात्रों को एकता, संयम, सहनशीलता तथा नेतृत्व की भावना पैदा करने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इस कैंप में ये छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कैंप के को-ऑर्डिनेटर दविंद्र सिंह लोटे तथा कमांडर सिद्धार्थ ने बताया कि 19  से 28 नवंबर तक चल रहे इस कैंप में पंजाब के स्कूलों के नौवीं तथा दसवीं कक्षा के 186 छात्र भाग ले रहे हैं । उनका  कहना है कि इस कैंप का मकसद इन स्कूली छात्रों में एकता, संयम, सहनशीलता तथा नेतृत्व की भावना पैदा करना है। इस कैंप में छात्रों को लीडरशिप ट्रेनिंग के अलावा पर्वतारोहण, खेलकूद, भाषण  तथा कई मुकाबले भी करवाए जा रहे हैं। कुछ नया सीखने की ललक इन छात्रों में देखते ही बनती है। लुधियाना के आत्म देवकी निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ  से इस कैंप में भाग ले रहे छात्र हर्षित कलोत्रा का कहना है कि यह कैंप उसके लिए बेहद रोमांच से भरपूर है । हर्षित के अनुसार इस कैंप में सीखे  संयम, सहनशीलता, एकता तथा नेतृत्व के यह गुर उसके अच्छे भविष्य के लिए बेहद कारगर साबित होंगे। छात्र सुखचैन सिंह, अमनप्रीत सिंह, करणवीर सिंह, दीपक कुमार, अरमानजोत सिंह, गुरिंदर सिंह, गुरुअंश सिंह, राज कुमार तथा मनप्रीत सिंह का कहना है कि इस कैंप में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है, जो शायद ही उन्हें कहीं सीखने को मिले। इस यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप में डिप्टी कमांडर रघवीर सिंह,  अध्यापक परगट सिंह, मुख्य ट्रेनिंग अधिकारी धर्म सिंह,  अधिकारी कुलदीप सिंह, मनीष कुमार, परमजीत सिंह,  कुलदीप सिंह, पवन कुमार तथा स्टेनो गुरजीत सिंह छात्रों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App