पंजाब में मजदूर से कू्ररता का वीडियो हुआ वायरल

By: Nov 21st, 2019 12:02 am

श्रीमुक्तसर साहिब  – संगरूर जिले में दलित खेत मजदूर जगमेल  सिंह की हत्या के बाद मुक्तसर में एक दलित मजदूर पर क्रूरता का एक वीडियो  सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आज पुलिस ने मामला दर्ज किया। वीडियो में रामू बंधे हाथों से ट्रैक्टर ट्रॉली में दिख रहा है। रामू का  कोटल गांव के एक जमींदार से पच्चीस हजार रुपए को लेकर कोई विवाद था। दलित अधिकार कार्यकर्ता अशोक मोहिंद्रा ने पुलिस में कोटली गांव के गुरपाल  सिंह के खिलाफ इस प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार पहले रामू  गुरपाल सिंह के खेतों में खेत मजदूर के रूप में काम करता था और इस समय वह  स्थानीय सब्जी मंडी में काम कर रहा था। आरोप है कि गुरपाल सिंह ने उसे बंधक  बनाया और उसके हाथ बांधकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर बिठाया और गाली गलौज किया। मोहिंद्रा ने कहा कि वह यह मामला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति  आयोग के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित पंजाब में सुरक्षित  नहीं हैं और संगरूर जिले की घटना के बाद यह दूसरा मामला है। मुक्तसर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी तेजिंदरपाल सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App