पंजीकृत वेंडर जल्द जमा करवाएं तहबाजारी फीस

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

परवाणू – परवाणू टाउन वेंडिंग कमेटी के पंजीकृत वेंडर अपनी तहबाजारी फीस तुरंत जमा करवा दें। वेंडर द्वारा फीस जमा न करने पर वेंडिंग कमेटी की उसकी सदस्यता रद्द मानी जाएगी। उसके लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया जाएगा। फीस जमा करवाने वाले वेंडर ही वेंडिंग कमेटी में चुनाव प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे। उक्त चुनाव में कमेटी के गठन में महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, विकलांग वेंडर को रखना अनिवार्य है। यह बात दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में नप परवाणू के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कही। इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित आजीविका मिशन के प्रभारी सुगर सिंह ने वेंडिंग कमेटी की पूर्व की कार्रवाई की पुष्टि की। शहर के लिए वेंडिंग जोन तैयार करने के लिए 62 लाख रुपए की डीपीआर सरकार को भेजने बारे सहमति प्रकट की। वहीं कुछ वेंडर के नाम सर्वे लिस्ट से कारण वंश छूट जाने पर उनको दोबारा शामिल करने बारे भी सहमति बनी। वेंडिंग कमेटी से शहर के हाई-वे व अस्पताल के इर्द गिर्द वेंडर को कारोबार न करने बारे चेताया। इसके अतिरिक्त अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर नप परवाणू के जेई केडी शर्मा, सैनेटरी इंस्पेक्टर अशुतोष शर्मा, नप से पूजा, स्वयं सहायता समूह से नीलम, एनजीओ से चेतराम, वेंडिंग कमेटी से बनाफल यादव, शंभू, लाजवंती, हरविलास, सोहन लाल व अन्य वेंडर भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App