पंत को वक्त दें, वह अच्छा खेलेगा 

By: Nov 9th, 2019 12:06 am

कोलकाता – विकेट के पीछे और बल्ले से संघर्ष कर रहे ऋषभ पंत का बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने समर्थन करते हुए कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार खिलाड़ी हैं और समय के साथ उनके खेल में निखार आएगा। पंत बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा शृंखला में खराब फार्म से गुजर रहे हैं। गांगुली से जब पूछा गया कि क्या उन्हें विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की कमी खल रही है, तो उन्होंने कहा पंत शानदार खिलाड़ी हैं। उसे थोड़ा समय देने की जरूरत है, वह अच्छा करेगा। गांगुली ने कहा, वह धीरे-धीरे परिपक्व होगा। आपको उसे समय देना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ  पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 26 गेंद में 27 रन बनाने वाले पंत की खराब विकेटकीपिंग और गलत डीआरएस का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था और बांग्लादेश की टीम पहली बार टी-20 में भारत को हराने में सफल रही। दूसरे टी-20 में उन्होंने आसान स्टंपिंग की, लेकिन विकेट के आगे गेंद पकड़ने के कारण यह नो बॉल हो गई। उन्होंने हालांकि इसके बाद शानदार रन आउट और स्टंपिंग करके खुद से दबाव कुछ कम किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App