पकड़ा गया चरस ठेकेदार

By: Nov 17th, 2019 12:02 am

 चरस मलने के लिए 500 रुपए पर लगाए थे मजदूर, पुलिस को चकमा देकर भागा था आरोपी

कुल्लू –आखिर पुलिस ने चरस व्यापार के ठेकेदार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के जाल में न फंसते हुए शातिर ठेकेदार दो सप्ताह से ज्यादा समय तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा, लेकिन 15-16 दिन बाद चरस व्यापार के ठेकेदार को जाल में फंसाने में पुलिस कामयाब हो गई। इसने चरस मलाई के लिए नेपाली मजदूरों को 500 रुपए दिहाड़ी पर लगाया था। मामले में अभी और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। यही नहीं, पुलिस ने इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हुए चरस कारोबारी की सिंगल बैरल राइफल भी बरामद कर ली है। बता दें कि पार्वती घाटी के पिंणसू नामक स्थान पर पहली नवंबर की रात को छह घंटों का पैदल सफर करने के बाद पुलिस ने चरस कारोबारियों के 11 टेंट्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, इस स्ट्राइक को चरस ठेकेदार चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने उस दिन मौके पर जहां 31 लोगों को चरस का करोबार करते हुए दबोचा था, वहीं अब चरस ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मामले में कुल आरोपियों संख्या 32 हो गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले पर गहनता से जांच कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App