पच्छाद को मिली पहली महिला एसडीएम

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

सोनाक्षी सिंह तोमर ने संभाला कार्यभार, लोगों को मिलेगा लाभ

सराहां – पिछले कुछ माह पहले सराहां में खुले उपमंडल; नागरिक पच्छाद में सोनाक्षी सिंह तोमर ने इस उपमंडल की पहली महिला एसडीएम के पद पर नवंबर महीने के पहले हफ्ते में अपना पद्भार संभाल लिया है। इससे पहले रामेश्वर दास इस उपमंडल के एसडीएम थे । बतौर एसडीएम पद ग्रहण करने के पश्चात प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ से अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी नजर में सिविल सर्विसेज का मतलब समाजसेवा है। समाज के सबसे नीचे तबके के वर्ग को ऊपर उठाकर मुख्यधारा में जोड़ना ही उनका लक्ष्य है, वे टीम वर्क में विश्वास रखती है। अपने से वरिष्ठ, अपने से कनिष्ठ व आम जनता से सामंजस्य बनाकर सबको साथ लेकर इलाके व समाज का विकास करने में ही विश्वास रखती है। गौरतलब है कि सोनाक्षी सिंह तोमर वर्ष 2016 के आईएएस बैच की अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह त्रिपुरा में बीडीओ व एसडीएम के पद पर कार्यरत रही हैं। इसी दौरान उन्हें त्रिपुरा में आई  बाढ़ में त्रिपुरा फ्लड रिलीफ  आपरेशन में नेतृत्व करने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में भी उन्होंने त्रिपुरा सरकार में सीईओ रहते हुए बेहतरीन कार्य किया। नैनीताल उत्तराखंड की रहने वाली सोनाक्षी सिंह तोमर ने सेंट मेरिस कान्वेंट स्कूल नैनीताल में अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि ली। उनके पिता मुकेश सिंह तोमर उत्तरांचल स्टेट टूरिज्म से सीनियर मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हैं और उनकी माता पुष्पा तोमर स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया की नैनीताल में कार्यरत है। उनके पति कार्तिकेय दुबे इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज में है। माननीय एसडीएम महोदय का कहना है कि उनका प्रयत्न रहेगा कि वो एक आम जनमानस तक पहुंचे वो उनकी समस्या को समझे व उसका उचित समाधान करे। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वो अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसको पूरा करने के लिए पूरा जोर लगा दें। सफलता के लिए यह आवश्यक है कि हमारा लक्ष्य एक हो और हम दो नाव में सवार न हो । उन्होंने युवाओं को जंक फूड से दूर रहकर अच्छी डाइट खाने की भी सलाह दी तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों या म्यूजिक को भी अपने जीवन मंे अपनाने की सलाह दी। गौरतलब है कि एसडीएम महोदय को पढ़ाई के अतिरिक्त म्यूजिक में भी काफी दिलचस्पी हैऔर वो काम की व्यस्तता के पश्चात अपना तनाव दूर करने के लिए पियानो बजाया करती हैं। उम्मीद करते है कि उनके इस कार्यकाल में इलाके का चहंमुखी विकास होगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App