पटना में दबोचा धोखाधड़ी का आरोपी

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

एसयूवी गाड़ी इनाम में देने के बदले ऐंठे थे दो लाख 20 हजार रुपए, कॉल डिटेल से पकड़ा

चुवाड़ी  –पुलिस थाना चुवाड़ी में अनिल कुमार पुत्र मान सिंह निवासी चुवाड़ी ने थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि  पिछले माह दो अक्तूबर को डाक के माध्यम से एक कूपन दिया गया। कूपन में उन्हें एसयूवी गाड़ी इनाम के तौर पर प्राप्त होने की बात कही गई थी, जिसके बदले में उन्हें कुछ राशि टैक्स के तौर पर देने की बात कही गई थी। उपरोक्त इनाम पाने के लिए आरोपियों के झांसे में आकर उन्होंने खाते में दो लाख 20 हजार रुपए उनके खाते में डलवा दिए। लेकिन उन्हें कु छ भी इनाम प्राप्त नहीं हुआ, जिसकी शिकायत उक्त व्यक्ति ने पुलिस थाने में की। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक चंबा द्वारा मुख्य आरक्षी भजन कुमार की अध्यक्षता में टीम गठित की। टीम ने कॉलर की कॉल डिटेल बैंक डिटेल ली, जिस पर उपरोक्त टीम को बिहार के लिए भेजा गया। आरोपी की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर उपरोक्त  टीम ने बिहार के इलाकों में जगह जगह पर दबिश दी। गहरी जाचं पड़ताल के बाद पुलिस ने स्कैम के मुख्य सरंगना अमित कुमार निवासी कतरीसरायें  नालंदा (पटना) व मिठू शर्मा निवासी मालद पश्चिम बंगाल  जो पैसों को अलग अलग खातों में भेजता था। को पटना से अपनी हिरासत में ले लिया गया। जिनके पास से दस मोबाइल फोन 55 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड दो बैंक पासबुक, चैक बुक, लैपटॉप व लकी ड्रा की टिकटों को बरामद किया गया। उपरोक्त दल द्वारा उसके बैंक के खाते में चाल लाख 91 हजार की नकदी को भी बरामद किया है। उपरोक्त आरोपियों को दानापुर, पटना न्यायालय में पेश करवाया गया जहां से आरोपियों को छह दिन के ट्रांजिट रिमांड पर चंबा लाया जा रहा है । मामले से संबंधित दो आरोपी आलोक ओर धनंजय को चुवाड़ी पुलिस ने पहले ही कब्जे में हैं, जिनसे 15 एटीएम कार्ड, 14 आधार कार्ड, छह ड्राइविंग लाइसेंस सात पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट पासबुक व पांच मोबाइल फोन और एक टैबलेट वरामद किया गया है। यह दोनों आरोपी पुलिस थाना चुवाड़ी में पुलिस हिरासत में हैं। उधर, पुलिस प्रशासन ने जनसाधारण भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App