पटरी पर लौटेगा विमानन बाजार

नई दिल्ली – किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने हवाई किराया वृद्धि और विमान ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने की वकालत करते हुए बुधवार को उम्मीद जताई कि पिछले करीब एक साल से सुस्त पड़ा भारतीय विमानन क्षेत्र दोबारा पटरी पर लौटेगा। श्रीसिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र अभी तीन-चार प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। जेट एयरवेज जैसी बड़ी एयरलाइन के बंद होने के बाद यह कोई मामूली वृद्धि दर नहीं है। भले ही पहले की तरह यह 20 प्रतिशत पर वापस न आए, लेकिन आने वाले समय में 10-12 प्रतिशत की विकास दर हासिल करना संभव होगा। विमान सेवा कंपनियों पर वित्तीय दबाव के बावजूद किराया न बढ़ाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बिना किसी एयरलाइन का नाम लिए कहा कि किराया मुख्यतः बाजार के बड़े हिस्सेदारों द्वारा तय होता है। यह सही है कि घरेलू विमानन बाजार में किराया तर्कसंगत बनाए जाने की जरूरत है, लेकिन इसकी पहल बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखने वालों की तरफ से होनी चाहिए।