‘पटवारियों’ पर पैनी नजर… साढ़े सत्रह हजार ने दी परीक्षा

जिला में 73 परीक्षा केंद्रों में उमड़ा बेरोजगार युवाओं का हुजूम; उड़नदस्तों ने भी एग्जाम में रखी कड़ी नजर

ऊना –ऊना जिला में पटवारी बनने के लिए बेरोजगार युवाओं का हुजूम उमड़ा रहा। करीब साढ़े 17 हजार अभ्यर्थियों ने पटवारी चयन परीक्षा में भाग लिया। हालांकि करीब 18 हजार युवाओं ने पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ था। लेकिन 300 अभ्यर्थियों ने आवेदन रद्द कर दिए गए थे। वहीं, जिला भर में 73 परीक्षा केंद्रों में आयोजित इस परीक्षा में उड़नदस्तों की भी कड़ी नजर रही। ताकि नियमों की अवहेलना न हो। जानकारी के अनुसार रविवार को पटवारी चयन परीक्षा का पूर्व निर्धारित समय था। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक था। लेकिन अन्य औपचारिकताओं के चलते अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे बुलाया गया था। जिसके चलते जिला के परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटना सुबह से ही शुरू हो गई थी। परीक्षा के लिए अंब में 16, बंगाणा में 10, हरोली में 10, ऊना में 19 व गगरेट में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पटवारी चयन परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित समय सुबह 11 बजे शुरू हुई। जो कि साढ़े बजे आयोजित की गई। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी अभ्यर्थियों की फिजिकल वेरिफिकेशन भी की गई। इसके बाद भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल पाया। उधर, इस बारे में तहसीलदार ऊना विजय राय ने बताया कि परीक्षा का सफल आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ समस्या हुई थी लेकिन उसका समाधान कर दिया गया था।

अभ्यर्थियों को दे दिया एक जैसा रोल नंबर

रविवार को पटवारी चयन परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों को समस्या का सामना भी करना पड़ा। समस्या उस समय ज्यादा बढ़ गई जब अभ्यर्थियों के रोलनंबर एक जैसे ही आ गए। एक सीट पर बैठने के लिए दो अभ्यर्थी हो गए। हालांकि ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया। बताया जा रहा है कि हरोली और अंब क्षेत्र में इस तरह की समस्या हुई है। लेकिन अभ्यर्थियों की इस समस्या का समाधान किया गया।