पटवारी परीक्षा के तीन सवाल रद्द

By: Nov 19th, 2019 7:21 pm

शिमला –  विवादों के घेरे में आई पटवारी परीक्षा के तीन सवाल रद्द कर दिए हैं। आंसर-की जारी होने के बाद तीन सवाल गलत होने की पुष्टि हुई है। इस आधार पर राजस्व विभाग ने 100 नंबर की परीक्षा के अंक घटाकर 97 कर दिए हैं। इसी बीच विभाग ने यह संकेत भी दिए हैं कि  सम्पन्न हुई परीक्षा में और त्रुटियां पाई गईं तो परीक्षा के अंक और कम हो सकते हैं। अलबत्ता यह स्पष्ट हुआ है कि पटवारी परीक्षा रद्द नहीं होगी। इस परीक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच  मंगलवार को आंसर-की, को विभागीय वैबसाइट पर डाला गया है जिससे अभ्यार्थी अपने सवालों का जवाब ढूंढ़ सकते हैं। इस आंसर-की के जारी होने के बाद कुछ सवाल गलत होने का दावा जताया जा रहा है और इसेे लेकर अभ्यार्थी परेशान हैं। विभाग ने तीन सवाल गलत माने हैं परंतु यह भी साफ कर दिया है कि यदि कोई सवाल गलत हैं या फिर उसका उत्तर गलत दर्शाया गया है तो ऐसी परिस्थिति में उसके नंबर नहीं जुड़ेंगे। यानि 100 नंबरों का पेपर फिर उसी हिसाब से कम कर दिया जाएगा, यह विकल्प विभाग के पास है। इसमें तीन नंबर उसने पहले ही कम कर दिए हैं जिसके बाद पेपर 97 अंकों का ही काउंट होगा। साफ है कि सरकार राज्य में पटवारी की भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है। खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह बोल चुके हैं कि यह परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। इस परीक्षा के दौरान प्रदेश के कई परीक्षा केन्द्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था और अभ्यार्थियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी थीं। कई जगहों पर रोल-नंबर मेल नहीं खा रहे थे तो कईयों को एक जैसी ही रोल नंबर दे दिए गए थे। यही नहीं उनके परीक्षा केन्द्रों को लेकर भी असमंजस था जिस कारण कई लोग एग्जाम देने से वंचित रह गए। इन कारणों से प्रदेश में पटवारी परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग उठ रही है लेकिन सरकार ने इससे इन्कार कर दिया था। परीक्षा केन्द्रों में अफरातफरी के माहौल को गंभीरता से नहीं लिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस परीक्षा में हिन्दी संभाग में सवाल नंबर 12 का आंसर की में जवाब गलत बताया गया है वहीं सवाल नंबर 15, सवाल नंबर 18, सवाल नंबर 21 तथा गणित के संभाग में सवाल नंबर  64 व सवाल नंबर 67 के जवाबों को लेकर भी प्रश्नचिन्ह लगा है। इन परिस्थितियों में राजस्व महकमे को सोचना जरूरी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App