पटवारी परीक्षा को लेकर गरजी एनएसयूआई

By: Nov 19th, 2019 12:26 am

सोलन –प्रदेशभर में रविवार को हुई पटवारी परीक्षा को लेकर एनएसयूआई ने हल्ला बोला है। सोमवार को एनएसयूआई सोलन इकाई ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। एनएसयूआई के सदस्यों का कहना है कि पहले पुलिस परीक्षा मामला शांत नहीं हुआ कि अब पटवारी परीक्षा पर सवाल उठने लग गए हंै। एनएसयूआई के सदस्यों का कहना है कि पटवारी परीक्षा में पहले तो रोल नंबर लेट मिले और परीक्षा के दिन एक ही रोल नंबर दो परीक्षार्थियों को जारी किए गए। साथ ही कहा कि नौकरी में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। महाविद्यालय में हुए धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता परिसर अध्यक्ष सूर्य देव कंवर ने की तथा हिमाचल प्रदेशा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर मुख्यतौर पर मौजूद रहे। छतर सिंह ने प्रदेश् की सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार बाहरी लोगों को रोजगार और अपने लोगों पर सिर्फ अत्याचार कर रही है। पटवारी की परीक्षा को लेकर कई जगहों पर परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन सब से यही साबित होता है कि लिखित परीक्षा के नाम पर परीक्षार्थियों से करोड़ांे का राजस्व सरकार एकत्र कर रही है। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश पूरे भारत वर्ष में बेरोजगारी में तीसरे स्थान पर होने के बावजूद बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। एनएसयूआई के सदस्यों ने कहा कि यदि सरकार अपनी नितियों व लापरवाही से बाज नहीं आई तो एनएसयूआई भविष्य में उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर परिसर प्रभारी तुशार, आशुतोष, मुकेश, भरत, सौरव राणा, अमन, महक, अजय, ओजसवी, पारुल, प्रिया, अंकित, अनुप, मेघा, प्रेरणा सहित लगभग 100 विद्यार्थी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App