पटवारी बनने को 19735 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत

By: Nov 16th, 2019 12:20 am

सोलन – उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में पटवारी मोहाल तथा पटवारी बंदोबस्त पद के लिए लिखित परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि यह परीक्षा 17 नवंबर को प्रातः 11ः00 से 12ः30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारांे को प्रातः 10ः30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। उन्हांेने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को रोल नंबर डाक द्वारा उम्मीदवारों द्वारा दिए गए पते पर प्रेषित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार को 15 नवंबर तक रोल नंबर प्राप्त नहीं होता है, तो वह उपायुक्त कार्यालय सोलन की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट से डाउनलोड रोल नंबर व कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र को परीक्षा केंद्र अधीक्षक को प्रस्तुत कर परीक्षा में बैठ सकता है।  उन्हांेने कहा कि यह परीक्षा जिला के 77 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। लगभग 19735 उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा दिए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जिला के अर्की उपमंडल में 23, कंडाघाट उपमंडल में 07, सोलन उपमंडल में 24 तथा नालागढ़ उपमंडल में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन तथा तथा जिला राजस्व अधिकारी सोलन को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपमंडल स्तर पर परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App