पनारसा में शराब से होने वाले दुष्प्रभावों पर जानकारी

पनारसा – राजकीय महाविद्यालय पनारसा में  हिमाचल सरकार के तत्त्वावधान में चलाए गए नशा निवारण व शराब बंदी अभयान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डा. नीलत शर्मा के सान्धिय में किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा. पूजा शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्या,विशेषज्ञ डा. राजेश निजी प्राध्यापक वर्ग व गैर शिक्षक की और से सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और नशा मुक्ति से संबंधित  अपने विचार विद्यार्थियों के साथ साझा किए। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डा. राजेश ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने नशे व शराब से होने वाले दुष्प्रभावों से सभी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि किस तरह से आज की युवा पीढ़ी नशे के दुष्प्रभाव में अपने जीवन, भविष्य को वर्बाद कर रही है। डा. राजेश ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे अपने जीवन  में कभी नशा न करने की प्रेरणा लें और अपने परिवार व आस पड़ोस के सके-संबधियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से जागरूक करें। कार्यक्रम के अंत में संयोजक डा. पूजा शर्मा ने कहा कि उपस्थित सभी प्राध्यापक वर्ग प्रो. सोम नेगी ,प्रो.राजकुमार, प्रो.चरू आहलुवालिया व अन्य सभी प्राध्यापक वर्ग ,गैर शिक्षक वर्ग व सभी का धन्यवाद किया।