पपरोला आयुर्वेदिक कालेज में कल पढ़े जाएंगे 60 शोध पत्र

By: Nov 1st, 2019 12:20 am

बैजनाथ – राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय पपरोला में दो नवंबर को आयुर्वेद के नवीन प्रगति विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर से लगभग 250 शोधकर्ता एवं विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इस संगोष्ठी में लगभग 60 शोध पत्र पढ़े जाएंगे व चार अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा । 30 पोस्टर प्रेजेंटेशन भी किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में डा. संजय कुमार निदेशक आईएचबीटी पालमपुर, महानिदेशक सीसीआरएएस भारत सरकार वैद्य करतार सिंह धीमान, निदेशक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर डा. संजीव शर्मा एवं पूर्व आयुर्वेदिक सलाहकार भारत सरकार डा. सुरेंद्र शर्मा तथा कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। शोध पत्रों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन हेतु विशेष चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इसमें विजेताओं को स्व. विमला देवी स्मृति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य नरेश शर्मा ने दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App