परमाणु समझौते को लेकर यूरोपीय देशों पर बरसा ईरान

By: Nov 13th, 2019 12:02 am

तेहरान – ईरान ने परमाणु करार को लेकर अपने हालिया कदम की आलोचना करने पर मंगलवार को यूरोपीय देशों पर निशाना साधते हुए उन पर अमरीकी प्रतिबंधों से राहत दिलाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि पिछले साल अमरीका 2015 के ईरान परमाणु समझौते (जेसीपीओए) से पिछले बाहर आ गया था, जिसके बाद से ईरान ने समझौते को लेकर अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करना शुरू कर दिया। समझौते में शामिल रहे ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय संघ अभी भी इसे बचाने की कोशिश में जुटे हैं। ईरान ने बीते सप्ताह परमाणु समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे हटते हुए तेहरान के दक्षिण में स्थित भूमिगत फरदो परमाणु संयंत्र में परमाणु संवर्द्धन आरंभ कर दिया था, जिस पर ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय यूनियन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ईरान का फरदो में गतिविधियां शुरू करना 2015 के परमाणु के तहत अनुचित है। बयान में कहा गया कि ई 3/ ईयू ने संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) की प्रतिबद्धताओं को पूरी तरह बरकरार रखा, जिसमें प्रतिबंध हटाना शामिल है। अब यह महत्त्वपूर्ण है कि ईरान जेसीपीओए की अपनी प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखे और जेसीपीओए में शामिल देशों के साथ तनाव को कम करने के लिए काम करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App