परीक्षा के लिए खूब दौड़े ‘पटवारी’, पहुंचने को मारामारी

हमीरपुर –पटवारी की लिखित परीक्षा में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई दौड़ा-दौड़ा परीक्षा केंद्र पहुंच रहा था, ताकि वह परीक्षा से वंचित न रह सकें। हमीरपुर में पटवारी की लिखित परीक्षा के लिए 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक आयोजित की गई। इसके लिए जिला के सभी ब्लॉकों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। परीक्षा के लिए साढ़े 21 हजार अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे। इनमें से 85 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में आधा घंटा पहले पहुंचने के निर्देश थे, लेकिन कई परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी पूरे-पूरे समय पर ही परीक्षा हाल में पहुंचे। यही नहीं, जिन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे मौजूद थे, वहां पर परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ली गई। हालांकि सभी ब्लॉकों में फ्लाइंग टीमें भी गठित की गई थी, जो कि दिन भर सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करती देखी गई। एसडीएम व तहसीलदार ने भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि हमीरपुर में पटवारी के 80 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई।