पर्चियां भी कटवाओ और रेहडि़यां भी हटाओ

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

नगर परिषद के खिलाफ खोला मोर्चा, डीसी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर – रेहड़ी-फड़ी धारकों ने नगर परिषद पर बेवजह तंग करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पर्ची कटवाने के उपरांत उन्हें रेहड़ी लगाने से मना किया जाता है। रेहड़ी लगाकर ये लोग अपने परिवार को पेट पाल रहे हैं। अगर नगर परिषद का यही रवैया रहा तो इन्हें कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा। इस संबंध में उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि नगर परिषद जानबूझ कर उन्हें तंग कर रही है। पर्ची कटवाने के उपरांत कहा जाता है कि रेहड़ी यहां न लगाएं, वहां न लगाएं। अगर रेहड़ी लगाने से नगर परिषद को इतनी ही दिक्कत है, तो रेहड़ी लगाने के लिए स्थान चिन्हित किया जाए, जहां ये लोग अपने रेहडि़यां लगा सकें। गुरुवार को रेहड़ी-फड़ी यूनियन हमीरपुर ने उपायुक्त के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर से टाउन वेंडिंग कमेटी एक्ट की धाराओं को पूर्ण रूप से हमीरपुर शहर में लागू करने की मांग उठाई है। कमेटी पदाधिकारियों ने ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश सरकार को चेताया है यदि जल्द ही उनकी मांगों को न माना गया तो संगठन को धरना व प्रदर्शनों का भी सहारा लेना पड़ेगा। बता दें कि टाउन वेंडिंग कमेटी एक्ट को हिमाचल प्रदेश के बहुत से कस्बों में लागू नहीं किया गया है तथा जहां इसे लागू किया गया है, वहां एक्ट की धाराओं केअनुसार फैसले नहीं लिए जाते हैं, जिससे रेहड़ी धारकों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रेहड़ी-फड़ी यूनियन हमीरपुर के प्रधान ब्रह्म दास ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमिटी एक्ट को पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन बेवजह ही नगर परिषद के अधिकारियों ने कुछ रेहड़ी-फड़ी धारकों को तंग किया है। प्रदेश कमेटी के आह्वान पर यदि धरना-प्रदर्शन भी करना पड़ा, तो रेहड़ी-फड़ी धारक पीछे नहीं हटेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App