पर्यटक नगरी डलहौजी में सन्नाटा

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

सैलानियों के जाने से धीमा पड़ा कारोबार, नए साल पर निगाहें

डलहौजी –पर्यटन नगरी डलहौजी इन दिनों पर्यटकों की कम आमद के चलते सुनसान हो गई है। इससे डलहौजी का पर्यटन कारोबार धीमा हो गया है। पिछले कुछ समय से डलहौजी में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पर्यटन व्यवसायियों की मानें तो पिछले दिनों गुजराती पर्यटकों की आवाजाही से कारोबार सामान्य चल रहा था। मगर गुजरात में अवकाश खत्म होने के बाद कारोबार मंदी की चपेट में आ गया है। गौरतलब है कि पर्यटन नगरी डलहौजी के लोगों का मुख्य व्यवसाय पर्यटन ही है। यहां की अधिकांश अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्भर है। पर्यटकों की कमी के कारण पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी चिंतित नजर आ रहे हैं, जबकि डलहौजी के छोटे-बड़े होटलों ने पर्यटकों को अपनी ओर रिझाने के लिए भारी डिस्काउंट भी दे रहे हैं। इसके बावजूद होटल खाली पड़े हैं। इस वीकेंड में भी पर्यटकों की संख्या कम दर्ज की गई। गिफ्ट्स शाप के मालिक विक्त्रांत, गजल व पंकज का कहना है कि इस वीकेंड में पर्यटकों में भारी गिरावट आई है वहीं सत्यम होटल के मालिक नरेंद्र टंडन का कहना है कि यूं तो व्यवसाय में छिटपुट बुकिंग का दौर साल भर तक जारी रहता है।  अब डलहौजी में पर्यटन व्यवसायियों के लिए इस साल की आखिरी उम्मीद अब आगामी दिनों में नववर्ष व क्रिसमस के सेलिब्रेशन की है, जिस दौरान पर्यटक इस ओर रुख कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सैकड़ों की संख्या में नव वर्ष मनाने हर वर्ष पर्यटक डलहौजी पहंुचते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App