पहली शाम अभिजीत के नाम

By: Nov 1st, 2019 12:20 am

रिकांगपिओ – राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की प्रथम संध्या बालीवुड प्ले बैक सिंगर अभिजीत श्रीवताव एवं  नेहा चौहान के नाम रही। किन्नौर महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष  गोपाल चंद ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दोनों गायकों ने ठंडी हवाओं के बीच श्रोताओं में रात दस बजे तक समां बांधे रखा। सांध्यकालीन कार्यक्रम में जैसे ही नेहा चौहान के कदम मंच पर पड़े, दर्शकों ने खूब वाहवाही कर उनका स्वागत किया। नेहा ने भी सुन ले बुलेया, बुलशिट मेरा सहित एक एक के बाद कई गाने गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। अपने कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में तो नेहा ने एक के बाद एक गाने गाते हुए दर्शकों को भी अपने साथ गाने गवाए। इस दौरान  लोगों पंडाल में ही थिरकने के लिए मजबूर किया। कार्यक्रम के अंतिम चरणों में अभिजीत और नेहा ने जमकर एक के बाद एक कई युगल  गाने गाकर पंडाल में लोगों को झूमने के लिए मजबूर किया। इस दौरान अभिजीत श्रीवास्तव ने 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही ओडियो, वीडियो एलबम का गाना मुसाफिर फिर एक वजह से का गाना भी गाया। कार्यक्रम के अंत मे अभिजित ने प्रदेश सहित जिला के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि से नो टू ड्रग्स।

उत्सव के दूसरे दिन उमड़ी ज्यादा भीड़

उत्सव के दूसरे दिन लोगो की भीड़ पहले दिन की अपेक्षा अधिक देखी गई। किन्नौर जिला से दूरदराज क्षेत्रों से उत्सव में आए लोगों ने खरीददारी की। इसी तरह बाहरी जिलों से आए लोगों ने किन्नौरी मार्केट में सजी सेब, ड्राई फ्रूट्स की खरीददारी करते देखे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App