पहले गगल में बनेगा आईटी पार्क

By: Nov 5th, 2019 12:30 am

सिंगापुर की कंपनी को पसंद आई जगह; फिर वाकनाघाट में होगा निर्माण, प्रदेश सरकार ने तैयार किया खाका

शिमला – प्रदेश के गगल और वाकनाघाट में आईटी पार्क न्यू आईटी पॉलिसी के तहत तैयार होंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरा खाका तैयार कर दिया है। गत 25 अक्तूबर को कैबिनेट ने नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी दी, उसके बाद ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने रूपरेखा तैयार कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाकनाघाट से पहले गगल में आईटी पार्क तैयार होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंगापुर की एक आईटी कंपनी गगल आईटी पार्क का निर्माण करेगी। आईटी पार्क के लिए जो जमीन चिन्हित की गई है, वहां से एयरपोर्ट काफी नजदीक है। इसके अलावा यह सड़क सुविधा भी है। हाल ही में सिंगापुर की टीम ने चिन्हित क्षेत्र का दौरा भी किया और टीम को यह जगह पसंद आ गई है। जल्द ही इसको लेकर अब एमओयू साइन किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस पार्क के निर्माण के लिए 29 करोड़ के बजट का प्रावधान किया हुआ है। अब सिंगापुर की कंपनी आईटी पार्क के निर्माण के लिए आगे आई है, ऐसे में यहां पर जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गगल में आईटी पार्क के लिए 26 बीघा जमीन चयनित की गई है। यह जमीन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नाम ट्रांसफर भी हो चुकी है। पांच बीघा जमीन पर एसटीपीआई यानी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ  इंडिया काम करेगा। वहीं सोलन के वाकनाघाट में प्रदेश का तीसरा आईटी पार्क बनना तय है। सोलन जिला के वाकनाघाट में आईटी पार्क स्थापित करने के लिए प्रदेश की जयराम सरकार ने रास्ता साफ कर दिया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आईटी पार्क के लिए प्रारूप भी तैयार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने वाकनाघाट में आईटी विभाग को विकसित करने के लिए 331 बीघा जमीन देखी थी, लेकिन 15 साल बीतने के बाद अब जयराम सरकार इस जमीन को निजी क्षेत्र में निवेश करने की सोच रही है। जहां पर आने वाले समय में आईटी पार्क स्थापित की जाएगी। ऐसे में शिमला के मैहली में पहला आईटी पार्क बन रहा है, गगल में दूसरा और वाकनाघाट में तीसरा आईटी पार्क बनेगा।

कुछ ऐसी सुविधाएं मिलेंगी

आईटी पार्क में निवेशकों को हाई स्पीड डाटा सेंटर की सुविधा उपलब्ध होगी। आईटी उद्योग के लिए विश्व स्तर का बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा। इसके साथ कॉल सेंटर से लेकर डाटा आपरेटिंग सिस्टम के कार्य की सुविधा मिलेगी। निवेशक इस पार्क में कॉल सेंटर खोलने से लेकर ब्लॉगिंग तक का कार्य आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा यहां पर आईटी से संबंधित सभी तरह के व्यवसाय शुरू करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। निवेशक यहां पर डाटा आपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर से संबंधित किसी भी तरह का काम कर सकेंगे। इससे लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App