पहाड़ी तरानों पर झूमा साई इंटरनेशनल स्कूल

By: Nov 14th, 2019 12:25 am

 स्कूल के सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

सोलन –साई इंटरनेशनल स्कूल ने अपना सातवां वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विनोद गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ। स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी को चकित कर दिया। एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने सामूहिक नृत्य पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। जबकि विद्यार्थियों ने हिमाचली, पंजाबी, राजस्थानी, महा राष्ट्रीय लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति से लुप्त होते जा रही लोक नृत्य को जीवंत कर दिया। एक के बाद एक हिंदी गीत, कत्थक, भरतनाट्यम एवं माइकल जैक्सन के संगीत का मिश्रण प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया। मुख्यातिथि विनोद गुप्ता ने कहा कि मौजूदा दौर प्रतिस्पर्धा का है। लिहाजा लक्ष्य हासिल करने तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे कठोर परिश्रम करें। इस मौके  पर प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को भी मेधावियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जी-जान से मेहनत करनी चाहिए। इस दौरान वर्ष भर में विभिन्न श्रेणियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। अंत में स्कूल प्रबंधक रमिंद्र बावा ने सभी का आभार व्यक्त किया।  नौनिहालों ने दिखाया कराटे का जलवा नौनिहालों ने जब मंच से उतर कर कुर्सियों पर रखी पांच पांच टाइलों को एक ही प्रहार से तोड़ डाला, तो परिजनों का सीना साहस से बढ़ गया और तालियों के शोर ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ही कराटे गुरु ने बच्चों को कराटे का अनुशासन और कई गतिविधियों को परिजनों को बीच रखा जिसे बच्चों ने काफी बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। स्कूल द्वारा इस दौरान मुख्यातिथि विनोद गुप्ता,स्कूल प्रेजिडेंट रमिंद्र बाबा, वाइस प्रेजीडेंट ले. कर्नल एसएन बाबा, निदेशक ब्रिगेडियर एमएम चोपड़ा व आरके सूद ने मंच पर स्कूल के सातवें ओरियन एडिशन को लांच किया। इसमें स्कूल की अब तक उपलब्धियों को दर्शाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App