पहाड़ी नाटियों से झूमा ठियोग डीएवी

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

ठियोग – ठियोग के डीएवी स्कूल में आयोजित स्कूली बच्चों के कंसर्ट कार्यक्रमों का गुरुवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम में जहां विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया वहीं स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों से सभी ने वाहवाही लूटी।  कंसर्ट कार्यक्रम में नर्सरी से पांचवीं कक्षाओं के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम ठियोग कृष्ण दत्त शर्मा ने शिरकत की। इनके अलावा कार्यक्रम में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आंेकार चंदेल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्या आरएल पाठक भी विशेष रूप से शामिल रहे। इस दौरान एलकेजी से पांचवीं कक्षा तक के कार्यक्रम हुए, जिन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छात्रों ने मुख्यातिथि के स्वागत में स्वागत गीत गाया और नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसके अलावा सेकंेड कलास के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीतों पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। इसके बाद बच्चों ने कई तरह की प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि एसडीएम ठियोग कृष्ण दत्त शर्मा ने कहा कि डीएवी एक ऐसी संस्था है, जहां पर विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होता है। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों से यहां पर उपस्थित स्कूल के अध्यापकों तथा अभिभावकों को खूब मनोरंजन किया और अपने अंदर छुपी प्रतिभा को दर्शाया। स्कूली बच्चों ने फिल्मी गीतों के साथ-साथ पहाड़ी गीतों से भी हाल में बैठ लोगों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले सुबह के सेशन में भी इसी तरह से स्कूल में अलग-अलग प्रस्तुतियों से बच्चों ने सभी का खूब मनोरंजन किया। स्कूल के प्रधानाचार्या आरएल पाठक ने भी इस तरह के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चों में अपने अंदर छिपी प्रतिभा जीवन में आगे बढ़ने और किसी भी चुनौती का सामना करने की भावना जागृत होती है। पाठक ने अपने संबोधन मंे कहा कि कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ठियोग के गजेड़ी में डीएवी के नए भवन का निर्माण कार्य बेहद ही जेारों शोरों से चल रहा है। अगले सेशन 2020-2021 के लिए कक्षाएं जगेड़ी में शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए डीएवी की ओर से भवन निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वो भी इस भवन के पूरा होने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों को जल्द से जल्द नए भवन में प्रवेश करवाया जा सके। मंच का संचालन स्कूल के उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा व अंकुश शर्मा ने किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App