पहाड़ी-नेपाली गानों पर झूमा नारकंडा

नारकंडा – स्नो सिटी नारकंडा स्कूल में आयोजित सालाना जलसे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्राओं द्वारा पेश किए गए पहाड़ी और नेपाली नृत्य की लोगों ने खूब सराहना की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला नारकड़ा में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। बाल दिवस के अवसर में आयोजित इस कार्यक्रम को छात्रों को समर्पित किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य केसी शर्मा बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  जिनमें पहाड़ी, पंजाबी, गुजराती, नेपाली नृत्य दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्यातिथि द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पाठशाला में छात्र वर्ग मे बेस्ट स्टूडेंट का खिताब कामेश व छात्रा वर्ग में बेस्ट स्टूडेंट का खिताब अंजली को प्रदान किया गया। इसके अलावा पढ़ाई में अव्वल रहे विनोद, श्रीकुमारी, नेहा, कृष्णा,दिव्या अनुराग, सुरज, चद्रशेखर, ताशी, साहिल, राकेश, पकंज, आकाश, प्रोमिला, शिवानी राणा, दिक्षित कैथला, पुनित राज्टा, दलिप बबीता, ज्योति, शुभ व रिजिवल राज्टा को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष पंचायत समिति लक्ष्मी प्रकाश राठौर, पूर्व बीपीओ कंपला कैथला, एसएमसी अध्यक्ष ज्ञान कैथला सहित अभिवावक तथा स्थानीय लोग व स्कूली बच्चे शामिल रहे।