पहाड़ों पर बर्फ, बारिश से भीगेंगे मैदान

मौसम विभाग ने जिला में जारी किया यलो अलर्ट, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का आह्वान

मंडी – मौसम विभाग ने 15 नवंबर को मंडी जिला में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 नवंबर को मंडी जिला के कुछ एक क्षेत्रों में भारी बारिश एवं बर्फ बारी की (यलो) चेतावनी जारी की है। उपायुक्त ने मौसम के खराब रहने के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उन्होंने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष न बर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्र ी 1077 नंबर पर सूचित करें।