पाँच दिन बाद बढ़ी सोने-चाँदी की चमक

By: Nov 11th, 2019 2:58 pm

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में लौटी तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना पाँच दिन गिरावट से उबरता हुआ 50 रुपये चमककर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 150 रुपये की बढ़त में 45,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर हुई लिवाली के कारण पीली धातु में तेजी रही। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध का मुद्दा अब भी अनसुलझा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्ती बरकरार है। इस दौरान निवेशकों ने कम कीमत पर सोने की खरीददारी की जिससे इसमें तेजी रही।लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.65 डॉलर चढ़कर 1,464.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.30 डॉलर की बढ़त में 1,465.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी 0.14 डॉलर की बढ़त में 16.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App