पांच घोटालेबाज बर्खास्त

By: Nov 14th, 2019 12:02 am

मनरेगा स्कीम में 2.59 करोड़ रुपए का घपला करने वालों पर कार्रवाई

चंडीगढ़ – पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लागू करने में दो करोड़ 59 लाख रुपए का घोटाला करने वाले पांच कर्मचारियों को बर्खास्त करने और एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि ये कर्मचारी फरीदकोट, मुक्तसर साहिब और फिरोजपुर जिला के हैं। मनरेगा स्कीम को लागू करने के मामले में की गई जांच में ब्लॉक फरीदकोट के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी यादविंदर सिंह, ब्लॉक गिद्दड़बाहा के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी हरप्रीत सिंह, ब्लॉक गुरूहरसहाए के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी दलीप कुमार, ब्लॉक फिरोजपुर के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी रजनी शर्मा और मीना शर्मा और ब्लॉक घल्ल खुर्द के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी चरनजीत सिंह पर आरोप है कि इन्होंने इस स्कीम के तहत इस्तेमाल की गई सामग्री के लिए दो करोड़ 59 लाख रुपए की फर्जी अदायगी की। इनमें से पहले ही इस्तीफा दे गए ब्लॉक फरीदकोट के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी यादविंदर सिंह के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज कराने और शेष को बर्खास्त करने के आदेश किए गए हैं। श्री बाजवा ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश दिया है कि मनरेगा समेत विभाग द्वारा लागू की जा रही किसी भी स्कीम में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य के हर ब्लॉक में इस स्कीम को लागू किए जाने की तुरंत पड़ताल करवाई जाए। उन्होंने हिदायत की कि इस स्कीम के अंतर्गत जारी किए गए एक-एक पैसे को सही जगह पर खर्च करने को यकीनी बनाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App