पांच पंचायतों में निर्विरोध चुने वार्ड पंच और उपप्रधान

गरली –प्रदेश पंचायती राज उपचुनावों के तहत ब्लॉक खंड परागपुर के अंतर्गत छह ग्राम पचायतों में भी उपचुनाव प्रक्रिया चली हुए थी, लेकिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को पांच पंचायतों के वार्ड सदस्य व उपप्रधान सर्वसम्मति से ही चुने गए जबकि ग्राम पंचायत नलसूहा मंे प्रधान पद के उपचुनाब हेतु सहमति न बनने के कारण यहां 17 नवंबर को मतदान होगा। यहां प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवारों ने अपनी ताल ठोंकी है। पंचायत निरीक्षक ब्लॉक खंड परागपुर सतीश कुमार ने बताया कि ग्राम पचायत चपलाह से सतपाल सिंह पुत्र प्रताप चंद को निर्विरोध उपप्रधान चुना गया है जबकि ग्राम पंचायत बणी के वार्ड नंबर सात स्थित गांव मैरा बणी सदबां के विधि चंद को वार्ड सदस्य, बगली वार्ड नंबर चार की अंजलि शर्मा पत्नी यशपाल शर्मा को सर्वसम्मति से वार्ड सदस्य चुना गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत धीयोरी के वार्ड नंबर चार से जगत राम पुत्र फांदी राम व पूनणी वार्ड नंबर तीन के प्रदीप कुमार पुत्र नानक चंद को वार्ड सदस्य चुना गया।