पांवटा में सर्दी-जुकाम के बढ़े मरीज

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब में पिछले करीब दो माह से बारिश न होने के कारण सूखी ठंड से वायरल का प्रकोप बढ़ने लगा है। दिन में भले ही धूप खिल रही है, लेकिन सुबह-शाम की ठंड बढ़ने लगी है। बिना बारिश के सूखी ठंड शुरू होने से बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। पांवटा साहिब में यह देखा जा रहा है। यहां के सिविल अस्पताल में वायरल समेत सर्दी-जुखाम के रोगी बढ़ने लगे हैं। विशेषकर बच्चे इस सूखी ठंड की चपेट में आने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक मौसम परिवर्तन के इस दौर में पांवटा सिविल अस्पताल में रोगियों की भीड़ में इजाफा हुआ है। प्रतिदिन यहां पर आमतौर पर 500 से 600 ओपीडी दर्ज होती है, लेकिन पिछले कुछ समय से इस संख्या में बढ़ौतरी हुई है जो 900 से एक हजार तक पहुंच गई है। इस बढ़ौतरी में ज्यादातर मौसमी बुखार मंे मरीज आ रहे हैं, जिसके आगे यहां तैनात स्टॉफ भी बौना लग रहा है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि यह मौसम बदलने के दौरान आम होता है, लेकिन जरा सी लाापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए ऐहतियात जरूरी है। गौर हो कि पांवटा साहिब में कोहरे के साथ सूखी ठंड सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित होती है तथा जरा सी लापरवाही भी सेहत पर भारी पड़ जाती है। इसलिए चिकित्सक भी लोगों को ऐहतियात बरतने की सलाह दे  रहे हैं।

क्या कहते हैं वरिष्ठ चिकित्सक

इस बारे वरिष्ठ चिकित्सक डा. एके राघव और डा. राजीव चौहान ने बताया कि अभी मौसम बदल गया है। सूखी ठंड होने के कारण अमूमन इस समय छोटी-मोटी बीमारियां जैसे सर्दी-जुखाम और वायरल बुखार आदि हो जाता है। इस बीमारी की चपेट में बच्चे जल्दी आते हैं। इससे बचने के लिए अब ठंडी चीजंे खाना और ठंडा पानी पीना बंद कर देना चाहिए। सड़े-कटे फल नहीं खाने चाहिए और ठंड से बचाव कर अपने आपको स्वस्थ रखा जा सकता है। इनका कहना है कि हल्का सा वायरल होने पर भी चिकित्सक की तुरंत सलाह लें। जितना हो सके गर्म पानी पीना शुरू  कर दें।