पांवटा साहिब में भीड़ ने घेरे एमवीआई

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में वाहन के लाइसेंस के लिए ट्रायल देने पहुंची भीड़ ने एमवीआई को घेर लिया। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के साथ न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि कुछ देर के लिए उन्हें चारों तरफ से इस कदम घेर लिया कि एक बार बंधक जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर एसडीएम पांवटा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया। दरअसल पांवटा साहिब के मेनकाइंड कंपनी के सामने एमवीआई जतिन मेहता लाइसेंस के लिए वाहनों के ट्रायल ले रहे थे। गाड़ी लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या सुबह से ही काफी अधिक थी। जल्दी अपनी बारी के चक्कर में और व्यवस्था के अभाव में कुछ शरारती तत्त्वों ने पब्लिक को भड़का कर एमवीआई और वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। एक बार स्थिति ऐसी उत्पन्न हो गई कि कुछ समय के लिए एकत्रित भीड़ ने एमवीआई को बंधक जैसी परिस्थितियों में खड़ा कर दिया। उन्हें चारों तरफ से घेर लिया गया। हालांकि सूचना मिलते ही एसडीएम पांवटा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इस मामले को शांत करवाया। इस बारे में कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि परिवहन विभाग के कर्मचारी द्वारा बदसलूकी शुरू की गई। फाइलों को इधर-उधर फेंक दिया गया जिसके बाद वहां पर मौजूद कुछ शरारती तत्त्वों ने लोगों को भड़काया और इस तरह की तनावपूर्ण स्थिति खड़ी कर दी। हालांकि फिलहाल उन शरारती तत्त्वों की पहचान नहीं हो पाई है।

क्या कहते हैं एमवीआई जतिन मेहता

एमवीआई जतिन मेहता ने बताया कि सुबह से ही काफी संख्या में वाहन लाइसेंस के लिए लोग पहुंचे हुए थे। पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से हमें सुरक्षा नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि उपायुक्त और एसडीएम पांवटा से आग्रह किया गया है कि भविष्य में गाडि़यों की ट्राई लाइसेंस के समय उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App