पाइनियर हाउस ने जीता बेस्ट हाउस का खिताब

ऑकवुड स्कूल में सालाना समारोह  के दौरान मुख्यातिथि ने किया सम्मानित

मंडी –मंडी जिला के प्रतिष्ठित ऑकवुड स्कूल मंडी ने अपना सातवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे ने सबका मन मोह लिया। स्कूली बच्चों के विभिन्न प्रकार के नृत्यों ने तो खूब तालियां बटोरीं। विपाशा सदन में आयोजित भव्य समारोह में मंडी जिला के उपायुक्त ऋग्देव ठाकुर ने स्कूल की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया और बच्चों को अपना संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता कुशल सेन और मंडी कालेज के सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य अनिल ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूली की पांचवीं कक्षा को बेस्ट क्लास के अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि बेस्ट हाउस का अवार्ड पाइनियर हाउस को दिया गया। खेलों के क्षेत्र में खो-खो में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड कक्षा पांचवीं के अभय और कक्षा सातवीं की कनन को दिया गया।  कबड्डी में कक्षा छटी के आभास और इसी कक्षा की ईशिता को बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में भी मेधावी विद्यार्थियों को उपायुक्त ऋग्देव ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त ऋग्देव ठाकुर को नन्ने मुन्ने बच्चों ने गुलाब के फूल देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त को स्कूल के प्रधानाचार्य विजय ठाकुर ने स्कूल की वर्ष भर की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल निदेशक प्रकृति ठाकुर, स्कूल मैनेजर अशोक शर्मा, स्कूल को-आर्डिनेटर रीजू शर्मा सहित स्कूल के अध्यापक व बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।