पाकिस्तान में 10 वर्ष बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी, दिसंबर में श्रीलंका खेलेगी सीरीज

By: Nov 14th, 2019 1:55 pm

NBTश्रीलंका ने दिसंबर में पाकिस्तान में दो टेस्ट की सीरीज खेलने की पुष्टि की, जिससे देश में एक दशक से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी। यह सीरीज मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। एकदिवसीय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा सहित 10 शीर्ष खिलाड़ियों के सुरक्षा कारणों से हटने के बावजूद श्रीलंका ने इस साल सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान में द्विपक्षीय एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली थी।आगामी सीरीज का पहला टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक रावलपिंडी में जबकि दूसरा टेस्ट 19 से 23 दिसंबर तक कराची में खेला जाएगा। पीसीबी के निदेशक (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) जाकिर खान ने कहा, ‘पाकिस्तान के क्रिकेट और दुनिया के किसी अन्य देश की तरह सुरक्षित देश के रूप में इसकी प्रतिष्ठा के लिए यह शानदार खबर है। खेल के लंबे प्रारूप के लिए टीम भेजने पर राजी होने के लिए हम श्रीलंका क्रिकेट का आभार व्यक्त करते हैं।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App