पाक ने आस्ट्रेलिया के सामने टेके घुटने

By: Nov 22nd, 2019 12:06 am

पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 240 रन पर सिमटी पहली पारी

ब्रिसबेन – आस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान को 240 रन पर ऑलआउट करते हुए अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहले सेशन में पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे। इसके बाद के सत्रों में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दीं। स्टार्क ने 52 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि कमिंस को तीन और हेजलवुड को दो विकेट मिले। एक समय पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन था, जो चार विकेट पर 78 और फिर पांच विकेट पर 94 रन हो गया। पाकिस्तान के लिए असद शफीक ने 76 रन बनाए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ 49 रन की साझेदारी की, जिसने 37 रन बनाए। इसके अलावा यासिर शाह के साथ 84 रन जोड़े। पहले सत्र में पाकिस्तानी बल्लेबाजों अजहर अली 28 और शाह मसूद 21 ने बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाए। बाद में इन्होंने आक्रामक शॉट खेलने शुरू किए, लेकिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी लय हासिल करके पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। पहले मसूद को कमिंस ने ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया। अगली गेंद पर अजहर ने हेजलवुड की गेंद पर पहली स्लिप में जो बर्न्स को कैच दिया। इसके बाद से पाकिस्तानी विकेटों का सिलसिला जारी रहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App