पाक में ट्रेन जली, 74 की मौत

By: Nov 1st, 2019 12:05 am

यात्रियों के खुद नाश्ता तैयार करने के दौरान फटा सिलेंडर

कराची – पाकिस्तान में कराची से रावलपिंडी जा रही तेजगाम एक्सप्रेस में विस्फोट के बाद आग लगने से 74 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा झुलस गए। ट्रेन में विस्फोट की वजह यात्रियों के पास रखा छोटा एलपीजी गैस सिलेंडर था। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन पंजाब सूबे के राहिम यार खान जिला से होकर गुजर रही थी। ट्रेन में मौजूद यात्री इस सिलेंडर से नाश्ता बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। यह विस्फोट इतना खतरनाक था कि ट्रेन के तीन सामान्य डिब्बे पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। पाकिस्तान के हादसों से त्रस्त रेलवे नेटवर्क में बीते 15 सालों में यह सबसे बड़ी दुर्घटना है। हालांकि अब जांच में इस हादसे में रेल यात्रियों की ही गलती नजर आ रही है। रेल मंत्री शेख रशीद ने बताया कि दो स्टोव ब्रेकफास्ट बनाते वक्त फट गए थे। यात्रियों के पास केरोसिन तेल भी मौजूद था। इसके चलते आग और तेजी से फैल गई। ऐसे भी कई यात्री थे, जिनकी मौत जलने से नहीं, बल्कि जान बचाने की कोशिश में ट्रेन से कूदने के चलते हो गई। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में ट्रेन की लंबी यात्रा के दौरान पैसेंजर्स के खुद नाश्ता और खाना तैयार करने की समस्या काफी जटिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App