पानी को तरसे तीन पंचायतों के लोग

बंजार – लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते तीन कोठी साराज की तीन पंचायतों मोहनी वाहू खावल के दर्जनों गांवों के सैकडों ग्रामीणों को पिछले लगभग 13 दिनों से पेयजल की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। लोक निर्माण उपमंडल बंजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत टील और सराज की नीचली ग्रामीण बस्ती को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा टील की पंचायत की तलहटी से निर्माणाधिन लांबीधार ढिंयों सड़क के कारण तलाड़ीगाड़ से बाहू व माहनी से पेड़चा, पौड़ी, खावल दो पेयजल योजनाओं की लाइन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस कारण ग्रामीणों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है । समस्या का मुख्य कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा लंबीधार से ढिंयो सड़क का निकालना माना जा रहा है। ग्राम पंचायत मोहनी, खावल, बाहू के पेयजल उपभोक्ताओं ने पूर्व उपप्रधान मोहनी टीसी महंत, गोपी चौहान, युव राज, सीता राम, रोशन लाल, लाल चंद, पिंकू,चेत राम, देवी राम, राकेश कुमार, सतीश कुमार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को आईपीएच विभाग द्वारा अग्रिम ही सूचित किया था तो लोक निर्माण विभाग ने इस पर संज्ञान क्यों नहीं लिया, जिसके चलते तीन पंचायतों के पेयजल उपभोक्ताओं में लोक निर्माण मंडल बंजार के अधिशाषी अभिंयता व पीडब्ल्यूडी सहायक अभिंयता के प्रति भारी आक्रोश है। उक्त ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार द्वारा तलाड़ीगाड़ पेयजल आपूर्ति योजना की पाइपों को क्षतिग्रस्त करना माना जा रहा है, जिसे आईपीएच विभाग बंजार एसडीओ जेएस ठाकुर ने बताया कि  उपरोक्त सड़क निर्माण के चलते 11 नबंवर को तलाड़ीगाड़ पेयजल आपूर्ति योजना पाइप लाइन को रीस्टोर करवा कर चालू कर दिया था पर सड़क कार्य के कारण अब पाइप लाइन दोबारा टूट चुकी है, जिसे ठीक करवाने में लगभग चार पांच दिनों का समय लग जाएगा। उक्त ग्रामीणों का कहना है कि अब दोबारा लोक निर्माण विभाग द्वारा निकाली जा रही सड़क के कारण पानी की पाइपें दोबारा टूट चुकी हंै, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग से भी बात की गई है । अगर लोक निर्माण विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाएगा तो विभाग का घेराव करने में भी ग्रामीण नहीं चुकेंगे। उधर, लोक निर्माण विभाग सहायक अभिंयता रोशन लाल ठाकुर का कहना है कि ठेकेदार को कार्य करने से रोक दिया गया है पहले पाइप लाइन ठीक करवाई जाएगी, उसके पश्चात ही सडक का कार्य किया जाएगा ।